भोजपुरीं सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में है.काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) के साथ विवादों के बीच ख़ेसारी लाल ( Khesari Lal) पिछले दिनों लाइव आये और उन्होंने फैंस से बातचीत के दौरान यह कह दिया की उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) जैसा हो रहा है.ख़ेसारी के इस वीडियो के बाद फैंस और भोजपुरीं इंडस्ट्री में हलचल सी मच गई.इसी बीच जब ख़ेसारी लाल ( Khesari Lal )के मैनेजर विवेक सिंह ( Vivek Singh ) से बात की गई तो उन्होंने भी कई बातों का खुलासा किया.
ख़ेसारी लाल के मैनेजर विवेक सिंह ने बताया आखिर किन वजहों से परेशान है ख़ेसारी !
भोजपुरीं सुपरस्टार ख़ेसारी लाल यादव के मैनेजर विवेक सिंह ने इंटरव्यु में बताया विवादों के बारे में,देखिये वीडियो.
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓