Chintu Pandey targeted his enemies by coming live: भोजपुरीं फिल्मो के युवा स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने लाइव आकर अपने दुश्मनों पर साधा निशाना। पिछले कुछ दिनों से चिंटू सुर्खियों में है क्योंकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख़ेसारी लाल (Khesari Lal) पर सवाल किए जाने पर वे प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ के चले गए थे।
तब से इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है, और इसी मुद्दे पर चिंटू (Chintu Pandey) ने लाइव आकर बात की लेकिन बिना कुछ बोले वे सब बोल गए।