भोजपुरी फ़िल्म जगत के इतिहास में कमाल की फ़िल्म है मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट

फ़िल्म "मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट" भोजपुरी सिनेमा में एक बेहतरीन और शानदार सिनेमा बनी है जिसमें कॉमेडी का एक अलग ही रूप आपको देखने को मिलेगा।

Bhojpuri Film Munna Misir Bima Agent: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के एक्शन हीरो यश कुमार (Yash Kumar) अब एक नए अंदाज में नजर आने वाले है। जी हाँ आज हम बात कर रहे है भोजपुरी की बहुत अच्छी निर्माण कंपनी वेव और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” (Munna Misir Bima Agent) के बारे में जिसका अभी हाल में ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे दर्शको का अच्छा प्यार दुलार मिल रहा है।

बता दे कि फ़िल्म “मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” भोजपुरी सिनेमा में एक बेहतरीन और शानदार सिनेमा बनी है जिसमें कॉमेडी का एक अलग ही रूप आपको देखने को मिलेगा। वही फ़िल्म के हीरो यश कुमार जो एक्शन स्टार के नाम से जाने जाते है लेकिन इस फ़िल्म में उन्होंने ऐसी कमाल की कॉमेडी की जो तारीफे काबिल है।कॉमेडी के किंग मनोज सिंह टाइगर और महेश आचार्य ने अपने किरदार को इस प्रकार जिया है की देखने मे नही लगता कि रील है। फ़िल्म की नायिका चांदनी सिंह की बात करे तो उन्होंने फिल्म को अपने अभिनय से सजा दिया है जो बहुत शानदार था।

Bhojpuri Film Munna Misir Bima Agent

फ़िल्म के निर्देशक धीरु यादव के बारे में बात करे तो उन्होंने फ़िल्म का निर्देशन बहुत ही उम्दा किस्म का किया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने साबित कर दिया कि आज भी भोजपुरी फ़िल्म जगत में अच्छी फिल्में बनती है। जो लोग भोजपुरी को गंदा कहते है उन लोगो के लिए करारा जवाब है ये फ़िल्म।

फ़िल्म का निर्माण वेव और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और दिनेश रेल्हान है और लेखक निर्देशक धीरू यादव है और हेड ऑफ प्रोडक्शन राम प्रसाद (रामा)है। स्क्रीन प्ले और डायलॉग धीर धीरेन्द्र और कृष्णा पुजारी। फ़िल्म को संगीत से सजाया है स्व०धनन्जय मिश्रा ने और कर्णप्रिय गीतों को प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर ने लिखा है और फ़िल्म का छायांकन समीर जहाँगीर ने प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है।फ़िल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार,चांदनी सिंह,मनोज सिंह टाइगर,महेश आचार्य,शिव सिंह श्रीनेत आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

ताज़ा ख़बरें