Bhojpuri Film: लॉक डाउन के बावजूद 2020 में सबसे अधिक फिल्‍मों का रिकॉर्ड अमरीश सिंह के नाम

लॉक डाउन (Lockdown) के बावजूद भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता अमरीश सिंह (Amrish Singh) ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया।

Bhojpuri Film Industry Actor Amrish Singh: साल 2020 में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ। लेकिन सबसे ज्यादा असर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) पर पड़ा। देश में कोरोना के संक्रमण की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गवाई, तो कई लोग इस संक्रमण की चपेट में आए। मगर लॉक डाउन (Lockdown) के बावजूद भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता अमरीश सिंह (Amrish Singh) ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। मूलत: यूपी से आने वाले अमरीश सिंह ने 2020 में सबसे अधिक भोजपुरी फिल्‍मों की शूटिंग की। इस वजह से आज उनकी कई फिल्‍में एक साथ रिलीज को भी तैयार हैं।

आपको बता दें कि अमरीश सिंह ने 2020 में जितनी भी फिल्‍में की, उनस ब में एक बात गौर करने लायक है कि उन्‍होंने अपनी सारी फिल्‍में इंडस्‍ट्री में अपने से सिनियर अदाकाराओं के साथ की। उन्‍होंने रानी चटर्जी के साथ स्‍क्रीन शेयर किया। उन्‍होंने अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे के साथ फिल्‍में की। अंजना सिंह और अनारा गुप्‍ता के साथ भी काम किया। इसके अलावा दूसरी अन्‍य खूबसूरत अदाकाराओं के साथ उन्‍होंने एक के बाद एक अपनी फिल्‍मों को पूरा किया। जहा लोग कोरोना के प्रकोप से लड़ रहे थे तो वही अमरीश सिंह अपने फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए शूटिंग में लगे रहे।

ये भी पढ़े: Prince Singh Rajput की Bhojpuri फिल्म ‘हम यार है तुम्हारे’ की शूटिंग हुई शुरू !!

Bhojpuri Film Industry Actor Amrish Singh

अभी हाल ही में अमरीश सिंह ने प्रयागराज में भोजपुरी की एक ऐसी फिल्‍म की शूटिंग की, जो भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में नायब फिल्‍म होने वाली है। फिल्‍म का नाम जय मां विंध्‍यवासिनी है, जिसके निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु हैं। इस फिल्‍म में भी अमरीश की भूमिका बेहद महत्‍वपूर्ण और सशक्‍त है। इसके अलावा अगर बात करें आने वाले साल 2021 की तो नए साल के लिए भी अमरीश ने कई प्रोजेक्‍ट साइन किये हैं, जो बताता है कि इंडस्‍ट्री में अमरीश की डिमांड कितनी है और उनके फैंस उन्‍हें क्यों सुपर स्‍टार कहते हैं।

ताज़ा ख़बरें