Bhojpuri Film Ajnabee First Look out: श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और अथर्वादित्य फिल्म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि फ़िल्म में रोमांस का भी छौंका दर्शकों के मनोरंजन के टेस्ट को बढ़ाने वाला है। खास कर अभिनेत्री गुंजन पंत (Gunjan Panth) और अभिनेता प्रेम सिंह (Prem Singh) की केमेस्ट्री फ़िल्म के फर्स्ट लुक में दर्शकों को खूब पसंद आई है। यही वजह है कि यह अब सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Gunjan Panth की अगली Bhojpuri फिल्म ‘अजनबी’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट !!
अभिनेत्री गुंजन पंत और अभिनेता प्रेम सिंह की केमेस्ट्री फ़िल्म के फर्स्ट लुक में दर्शकों को खूब पसंद आई है। यही वजह है कि यह अब सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓