Pawan Singh के इस Chhath Geet को मिले 10 करोड़ व्यूज

छठ पर्व के दौरान घर घर में छठ पर्व की धूम देखने को मिल रही है। जिसमे भोजपुरी छठ गीत भी इस ख़ास मौके पर 4 चाँद लगा रहे है और हर घर में छठ गीत छाए हुए हैं।

कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच दिवाली त्योहार खत्म होने के बाद अब बिहार सहित उत्तर भारत में 18 नवंबर से नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2020) की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी छठ पर्व (Chhath Puja 2020) के दौरान घर घर में छठ पर्व की धूम देखने को मिल रही है। जिसमे भोजपुरी छठ गीत (Chhath Geet) भी इस ख़ास मौके पर 4 चाँद लगा रहे है और हर घर में छठ गीत छाए हुए हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के छठ गीत लोगों के बीच खूब सुने जा रहे हैं। इसी के साथ ही यू-ट्यूब पर पवन सिंह के छठ गीत (Chhath Geet) टॉप लिस्ट में शामिल हैं। उनके सभी छठ गीतों को करोड़ो मिल चुके है।

आपको बता दे पवन सिंह का हिट सॉन्ग ‘माई रोवत होई’ इन दिनों जमकर सुना जा रहा है। भोजपुरी छठ गीत (Chhath Geet) ‘माई रोवत होई’ पवन सिंह के सबसे हिट गानों में से एक है। इस छठ गीत को अबतक 5 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

पवन सिंह का दूसरा छठ गीत (Chhath Geet) ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ की भी धूम देखने को मिल रही हैं। दो दिन पहले रिलीज हुए इस गीत का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यू-ट्यूब पर 48 घंटे के अंदर ही इस गीत (Chhath Geet) को अबतक 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पवन सिंह का भोजपुरी छठ गीत (Chhath Geet) ‘छठी माई के महिमा’ छठ पर्व पर जमकर पसंद किया जा रहा है। पवन सिंह के छठ गीतों में ‘छठी माई के महिमा’ भी हिट लिस्ट में शामिल है। इस गाने को अबतक 1 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

ताज़ा ख़बरें