Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने दिया भोजपुरी कलाकारों पर बड़ा बयान – ”जातिवाद के बीच फंस गई हूँ मैं”, पढ़े पूरी खबर!

भोजपुरी फिल्मो की जानी-मानी अदाकारा काजल राघवानी ने भोजपुरी एक्टर्स के बारे में बेहद ही चौकाने वाला बयान दिया है

Kajal Raghwani Talks About Bhojpuri Actors: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आये दिन कुछ न कुछ विवाद देखने को मिल रहा है। पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग से शुरुवात होने के बाद इस विवाद में कई और भोजपुरी कलाकार भी शामिल होते गए।

इस बीच खेसारी लाल यादव का एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद से खेसारी लाल के विरोध में भोजपुरी के और कई कलाकार आ गए। उसके बाद समर सिंह,रितेश पांडेय भी लाइव आकर खेसारी लाल के बारे में बात करने लगे। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में विवादों का सिलसिला काफी बढ़ गया। 

इंडस्ट्री में चल रहे विवाद पर जब काजल राघवानी से बात की गई तो काजल राघवानी ने बेहद ही चौकाने वाली बात शेयर की। एक इवेंट के लिए पटना पहुंची काजल राघवानी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा ”इंडस्ट्री की फीमेल एक्ट्रेस कुछ नहीं कर सकती, जब तक मेल एक्टर्स स्टैंड न ले ,मुझे लगता है की 99 प्रतिशत लोग इंडस्ट्री को निचे लेकर जाना चाहते है सिर्फ एक प्रतिशत लोग है जो सोचते है की भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊपर लेकर जाए। मैं गुजरात की रहनेवाली हूँ लेकिन यहाँ मुझे हर जात में बांट दिया जाता है ,अगर मैं पांडेय के साथ काम करुँगी तो मुझे यादव के साथ काम नहीं मिलेगा, अगर सिंह के साथ काम कर लिया तो यादव काम नहीं करेंगे। इन सभी के बीच में फंसी पड़ी हूँ मैं। मुझे सबके साथ काम करना है मैं एक कलाकार हूँ।”

काजल राघवानी के इस बयान के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की भोजपुरी इंडस्ट्री में जातिवाद का सिलसिला अब तक कायम है। 

ये भी पढ़े: Pawan Singh New Song: नए साल में नया धमाल मचाने को तैयार पवन सिंह, हेलीकॉप्टर शॉट हुआ वायरल

ताज़ा ख़बरें