Bhojpuri Movie Babul: भोजपुरी के कई कलाकारों की मौजूदगी में हुआ फिल्म ‘बाबुल’ का मुम्बई में ग्रैंड प्रीमियर

निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता निर्देशक अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘बाबुल’ का मुम्बई में हुआ ग्रैंड प्रीमियर, कई कलाकार हुआ शामिल

Bhojpuri Movie Babul Premiere: भोजपुरी फिल्मों के विख्यात प्रोड्यूसर और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार एवं अभिनेता निर्देशक अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘बाबुल’ का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी में स्थित फन रिपब्लिक सिनेमा में हुआ तो यहां निर्माता रत्‍नाकर कुमार, अभिनेत्री नीलम गिरी, अभिनेता देव सिंह, संतोष पहलवान सहित फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुत सी दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रही।

आपको बता दें कि मुम्बई से पहले वाराणसी के आनंद मंदिर और पटना के सिने पोलिस में भी इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर हो चुका है। मुंबई में हुए प्रीमियम में भोजपुरी फिल्म के साथ साथ आम जनता ने फिल्म को देखा और कहा कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास मील का पत्थर है। जिसने एक अरसे बाद दर्शकों की आँखें नम कर दी हैं। वही कई लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आने की बात कही। भोजपुरी सिनेमा में ऐसी पारिवारिक फ़िल्म वर्षों बाद बनी है जिसके लिए निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अवधेश मिश्रा की सभी ने तारीफ की।


फिल्म ‘बाबुल’ बाप बेटी के जज़्बाती रिश्ते के साथ ही बेटी को सशक्त बनाने के सपने को लेकर जीने वाले एक ऐसे गरीब किसान पिता के स्ट्रगल की स्टोरी है, जो अपनी बेटियों की बेहतर जिंदगी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं।

इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल बखूबी करने वाले एक्टर देव सिंह भी इस प्रीमियर में थे जिन्होंने कहा कि अवधेश मिश्रा की इस फ़िल्म में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने की कोशिश की है।

भोजपुरी अलबम जगत में अपने अंदाज़, अपने डांस और अपनी अदाओं से तहलका मचाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री नीलम गिरी भी इस प्रीमियर के मौके पर मौजूद थीं। वह काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही थीं, उन्होंने अपने सभी फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाईं। नीलम गिरी ने बताया कि फिल्म में मुझे बिट्टू के किरदार में ढालने में अवधेश मिश्रा ने काफी प्रयास किया। मुझे बेहद खुशी है कि एक शानदार सिनेमा बन पाया है, हालांकि मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग था।

ये भी पढ़े: Gopal Rai Interview: मशहूर फोक सिंगर-एक्टर गोपाल राय ने फिल्म ‘बाबुल’ के लिए जो कहा वह जरूर सुनना चाहिए

ताज़ा ख़बरें