Anand Ojha और Kajal Raghwani की ‘रण’ सिनेमाघरों में मचा रही है खूब धमाल

भोजपुरी फ़िल्म 'रण' मुंबई और गुजरात में रिलीज़ की गई है। फिल्म में आनंद ओझा और काजल राघवानी की जोड़ी काफी धमाल मचा रही है

बिहार में दर्शको का दिल जीतने के बाद बहुचर्चित फ़िल्म ‘रण’ अब मुम्बई और गुजरात मे तो दर्शको को लुभा ही रही है , साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में इस फ़िल्म ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । जी हां ‘रण’ पहली ऐसी भोजपुरी फ़िल्म बन गई है जो नेपाल के लगभग 40 सिनेमा घरों रिलीज हुई है , यही नहीं दर्शको का भरपूर प्यार भी फ़िल्म को मिल रहा है । आपको बता दें कि कात्यायन ग्रुप प्रेजेंट्स निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और निर्देशक चंद्र पंत की रण एक जुलाई को मुम्बई गुजरात और नेपाल 60 से भी अधिक सिनेमा घरों में रिलीज हुई है ।

“रण” एक्शन से भरपूर फ़िल्म है जिसमे रोमांस और इमोशन का तड़का भी है । अपनी भूमिका के संबंध में फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता आंनद ओझा ने बताया कि वे एक आर्मी मेन की भूमिका में हैं लेकिन कहानी बॉर्डर की नहीं बल्कि पर्सनल रिवेंज की है । फ़िल्म में उनकी जोड़ी काजल राघवाणी के साथ है ।

फ़िल्म के निर्देशक चंद्र पंत एक जाने माने निर्देशक है । मूलतः नेपाल निवासी चंद्र पंत नेपाल और अमेरिका में भी फ़िल्म मेकिंग कर चुके हैं । चंद्र पंत ने बताया कि रण एक संपूर्ण फ़िल्म है जिसकी भाषा भोजपुरी है जबकि आम भोजपुरी फिल्मों की तरह इसमे लटका झटका नहीं बल्कि एक संवेदनशील फ़िल्म है जो हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई गई है, एक्शन फिल्मों के दीवानों को रण के एक्शन में नवीनता दिखेगी ।

एक मसाला फिल्म का टोटल वैरिएशन इस फिल्म में दर्शको को दिखाई देने वाला है। साथ ही आनंद ओझा और काजल रघवानी की प्यारी केमिस्ट्री भी फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करेगी । निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की यह पहली फ़िल्म है जबकि इनकी दुसरी फ़िल्म ‘माही’ भी बनकर तैयार है । उन्होंने बताया कि वे सार्थक व मनोरंजक फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे।

ये भी पढ़े: Bigg Boss फेम Kriti Verma के साथ Samar Singh ने Kala Kala Chashma पहनकर लगाया ठुमका, वायरल हुआ सॉन्ग

ताज़ा ख़बरें