”
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दो खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी और अंजना सिंह ने एक चैलेंज एक्सेप्ट किया है.यह चैलेंज उन्होंने इंडियन हॉकी प्लेयर रानी रामपाल से लिया.रानी चटर्जी और अंजना सिंह यह दोनों की एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर अक्सर ही काफी एक्टिव रहती है.और अपने फैंस और अपने सह कलाकारों द्वारा दिए गए कई चैलेंज को एक्सेप्ट भी करती है.
अंजना सिंह और रानी चटर्जी ने इससे पहले भी कई चैलेंज को एक्सेप्ट किया है.आपको बता दे की यह दोनों ही अदाकारा एक दूसरे की काफी अच्छी सहेलिया भी है.”
हॉकी प्लेयर रानी रामपाल के चैलेंज को अंजना सिंह और रानी चटर्जी ने किया एक्सेप्ट
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓