”
भोजपुरी इंडस्ट्री में कई समय तक चर्चाओं में रहनेवाला गाना ‘हेलो कौन ‘ तो आपको याद ही होगा.इस गाने ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.इस गाने की सिंगर स्नेह उपाध्याय इस गाने के बाद दर्शको के दिलो पर काफी राज कर रही है.
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते स्नेह उपाध्याय अपने घर पर अब किचन में कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश में लगी हुई है.स्नेह उपाध्याय ने कढ़ी बनायीं और उसका रेसिपी भी शेयर किया.
स्नेह उपाध्याय हेलो कौन की सफलता के बाद से कई और हिट गाने दे रही है .स्नेह के कई सारे गाने रिलीज़ हुए है जिनमे से कई सैड सॉन्ग भी है और इन सैड सांग्स को दरशको द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.”
हेलो कौन ‘ फेम Sneh Upadhya पहुंची जब किचन में,देखिये क्या हुआ फिर
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓