“लॉकडाउन के चलते इन दिनों लोग घर पर कुछ न कुछ नया कर रहे है कोई किचन में कुछ नयी डिश बना रहा है तो कोई योग और जिम की टिप्स दे रहा है ऐसे में युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी नाई की दुकान घर पर खोल ली है,जी हाँ चिंटू नाई बन गए है लेकिन सिर्फ अपने पापा के लिए .पापा राजकुमार पांडेय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे चिंटू उनके बाल काटते हुए नजर आ रहे है.
चिंटू पांडेय लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है.और ऐसे में परिवार के लोगो के साथ मिलकर कुछ नया कर रहे है. “
लॉकडाउन में Chintu Pandey बने नाई,देखिये वीडियो
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓