“भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार कहे जाने वाले अभिनेता और स्टार गायक अरविन्द अकेला कल्लू के गानो के इंतजार दर्शको को हमेशा ही काफी बेसब्री से रहता है और ऐसे में जब लॉकडाउन के चलते कोई गाना या फिल्म न आ रहा हो और अचानक से एक गाना रिलीज़ कर दिया जाये तो दर्शको में काफी उत्त्साह बढ़ जाता है.
कल्लू का नया गाना रिलीज़ किया गया है जिसके बोल है ‘भुला देंगे तुमको’.यह एक सैड सांग है और दर्शको द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है.”
रिलीज़ हुआ कल्लू का सैड सांग ,’भुला देंगे तुमको’
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓