भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का आज जन्मदिन है.इस मौके पर उनके फैंस और फिल्म जगत से शुभकामना मिल रही है.उनके करीबी एक्टर पप्पू यादव ने अपने अंदाज में उन्हें शुभकामना दी.रवि किशन का जन्मदिन हर साल कुछ न कुछ खास तरीके से मनाया जाता है,लेकिन इस साल क्या खास होगा यह देखना दिलस्चप होगा.
रवि किशन के जन्मदिन के मौके पर उनके करीबी एक्टर पप्पू यादव ने दी शुभकामना
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓