“कई साल पहले भोजपुरी में आयी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई ‘ को दर्शको ने बेहद पसंद किया.इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया जिसे काफी पसंद किया गया .अब इस फिल्म के टाइटल की तरह एक और फिल्म की घोषणा की गई है,जिसका नाम है ‘पंडित जी बताई ना निकाह कब होई’.
इस फिल्म में एक्शन स्टार यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे तो वही फिल्म की एक्ट्रेस का नाम अभी गुप्त रखा गया है.
“
यश कुमार की नई फ़िल्म ‘ पंडित जी बताई ना निकाह कब होई’ की हुई घोषणा
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓