“भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव इन दिनों सोशल मीडिया साइट पर काफी एक्टिव है फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो या टिक टॉक वीडियोस ,निरहूआ कुछ न कुछ खास ऐसा पोस्ट करते है जो उनके दर्शको को अक्सर काफी मजेदार लगता है.
हाल ही में दूरदर्शन पर शक्तिमान शो की वापसी हो गई है ऐसे में बेटी अदिति को कुछ मजेदार करके दिखाने के लिए निरहूआ ने एक वीडियो बनाया है जिसमे वे खड़ शक्तिमान की तरह स्टंट करते हुए नजर आ रहे है.यह वीडियो जितना मजेदार है उतना ही लोगो को इस वीडियो को देख काफी ख़ुशी हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश मानते हुए निरहूआ लॉकडाउन का पूरा महत्व समाज रहे है और लोगो को समझाने में लगे है.”
बेटी अदिति के लिए Nirahua बने शक्तिमान
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓