“भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू की नयी फिल्म ‘जय शम्भू ‘ का टीज़र रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म में चिंटू के अपोजिट एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल नजर आएगी.शिल्पा पोखेरल नेपाल फिल्म इंडस्ट्री की जानी -मानी अदाकारा है और अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है.
फिल्म ‘जय शम्भु ‘के टीज़र को दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया गया है और यही वजह से है फिल्म के कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल ने अपने फैंस का शुक्रियादा किया और दर्शको को उनकी फिल्म के टीज़र को पसंद करने के लिए ख़ुशी जाहिर किया.”
फिल्म ‘जय शम्भू’ के स्टार कास्ट ने दर्शको को कहा थैंक्यू
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓