”
भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू आज फिल्म इंडस्ट्री का एक खास अंग है.बचपन से ही सिंगिंग करते आये कल्लू अब फिल्मो में अपने अभिनय से भी लोगो का दिल जीतते है.लेकिन आज जिस कामयाबी उन्हें हासिल हुई है वह कामयाबी उन्हें उनके पापा की बदौलत मिली है क्योंकि उनके पापा अक्सर उनके साथ रहे है और उन्होने कल्लू को सफल बनने में बहुत मेहनत की है.
कल्लू के पिताजी का आज जन्मदिन है और इस मौके पर कल्लू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के लिए इमोशनल लाइन भी लिखी है.”
पापा के जन्मदिन पर कल्लू के लिखा इमोशनल पोस्ट
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓