“भोजपुरी फिल्मो के पावरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है.पवन सिंह का नया गाना ‘मीठा मीठा बथे कमरिया ‘ को एक दिन में ३ मिलियंस व्यूज से ज्यादा व्यूज मिले है.पवन के हर गाने की तरह इस गाने ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है.इस गाने को जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने संगीत दिया है.
आशीष वर्मा ने भोजपुरी के कई सिंगरों के साथ काम किया है लेकिन पवन सिंह के साथ इस गाने के माध्यम से एक नया धमाका लेकर आये है.”
पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल,1 दिन में 3 मिलियंस मिले व्यूज
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓