“भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही जब भी कोई नयी एक्ट्रेस अपना डेब्यू करती है तब उसकी चर्चा काफी तेज रहती है.शिल्पा पोखेरल नेपाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है और अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है.
शिल्पा पोखरेल फिल्म ‘जय शम्भू’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है.इस फिल्म में उनके साथ प्रदीप पांडेय चिंटू नजर आएँगे .चिंटू पांडेय और शिल्पा पोखरेल की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नजर आएगी.
शिल्पा पोखरेल भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शको के बिच कितना अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर सकती है यह तो फिल्म ‘जय शम्भू ‘ के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.”
नेपाली एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल अब भोजपुरी फिल्मो में | Pradeep Pandey Chintu
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓