“भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार इन दिनों राजनीती का हिस्सा बने है.मनोज तिवारी,रवि किशन,पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी पार्टी से जुड़े हुआ है.ऐसे में जब भी आम्रपाली दुबे का राजनीती में कदम रखने का सवाल उठता है तो सभी यही सोचते है की क्या आम्रपाली भी बीजेपी में शामिल होंगी.
आम्रपाली दुबे ने अपने राजनीती करिअर को लेकर कभी कोई बात नहीं की है लेकिन जब भी उनसे इस बारे में पूछा जाता है तब वे यही कहते है की अगर उन्हें लगा की उन्हें लोगो की सेवा करने के लिए जाना चाहिए तो वे जरूर राजनीती में कदम रखेंगी.”
निरहुआ के बाद क्या आम्रपाली दुबे भी रखेंगी राजनीती में कदम
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓