भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने टिक टॉक सहित कई और चीनी ऐप के बैन होने पर अपनी खुशी जाहिर की.साथ ही देशभर में टिक टॉक यूज़ करने वाले लोगो से आग्रह किया है की सरकार द्वारा बैन किये गये इस निर्णय का साथ दे और चीन सामानों और ऐप का बहिष्कार करे.
टिक – टॉक बैन होने पर मनोज तिवारी ने देशवासियों से की अपील
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓