“भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के लाखो दीवाने है ,उनके चाहनेवाले बेहद है लेकिन निरहुआ किसके दीवाने है यह बहुत कम लोगो को ही पता है.दरअशल हाल ही में एक इंटरव्यू में निरहुआ ने बताया की वे करिश्मा कपूर के दीवाने है.यही नहीं करिश्मा कपूर की कोई भी फिल्म देखने के लिए वे फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाया करते थे.
एक बार ऐसा भी हुआ की करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी ‘ देखने के बाद उन्हें सजा भी भुगतनी भी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद निरहुआ ने मन में ठान लिया था की वे ‘निरहुआ हिंदुस्तानी ‘ नाम की फिल्म बनाएँगे.”
जब करिश्मा कपूर की वजह से निरहुआ को मिली थी सजा
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓