”
भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू काफी कम उम्र से ही गायकी कर रहे है.कम उम्र में ही कई सुपरहिट गाने कल्लू ने गाये है.इसी में से एक गाना है ;चोलिया के हुक राजा जी’.इस गाने में कल्लू के साथ निशा दुबे नजर आयी थी और अब कई सालो बाद कल्लू ने अपने स्टेज शो के दौरान इस गाने पर प्रियंका पंडित के साथ डांस परफॉरमेंस किया.
कल्लू जब भी स्टेज पर आते है उनके चाहनेवाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो जाते है.और ऐसे में जब प्रियंका पंडित उनके साथ हो तो लोग और बेकाबू हो जाते है.”
चोलिया के हुक राजा जी’ गाने पर प्रियंका पंडित संग कल्लू ने जमकर लगाए ठुमके
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓