”
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से अपने चाहनेवालो के दिलो पर राज करने वाली अदाकारा कनक पांडेय का आज जन्मदिन है.इस मौके पर उन्होंने अपने बर्थडे अपने घर पर सेलिब्रेट किया,कनक इन दिनों देश से बाहर दुबई में है और वहाँ उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया,कनक पांडेय को उनके जन्मदिन के मौके पर उनके चाहनेवाले शुभकामनाये दे रहे है.
कनक पांडेय ने भोजपुरी के लगभग सभी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है,फिल्मो के अलावा कनक अब एक इवेंट कंपनी के द्वारा कई इवेंट्स का आयोजन करती है.”
किसी स्पेशल साथी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है कनक पांडेय,देखिये तस्वीरें
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓