भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ३’ में नजर आयी एक्ट्रेस सहर आफ्शा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने पापा के बारे में बोलते हुए काफी भावुक हो गई.सहर आफ्शा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखा है.खेसारी के बाद अब सहर आफ्शा पवन सिंह के साथ भी नयी फिल्म में नजर आनेवाली है.
किसके बारे में बोलते हुए आ गए सहर आफ्शा के आँखों में आंसू
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓