भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही अश्लीलता को लेकर कई सवाल उठाए जाते है लेकिन हमेशा ही कई फिल्मों में अश्लीलता उभर के सामने आ जाती है.ऐसे में एक्ट्रेस कनक पांडे का मानना है की वे फ़िल्म करने से पहले पूरी तरह से यह समझ लेती है की यह फ़िल्म पारिवारिक है या नही.तभी वे फिल्मे करती है .भले ही कम फिल्मे करे लेकिन पारिवारिक फ़िल्म ही करना चाहती है कनक पांडे.
कनक पांडे ने कहा ‘कम फिल्मे करूंगी लेकिन पारिवारिक फिल्मे ही करूंगी’
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓