”
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार ने एक वीडियो के जरिये एक बहुत बड़ी बात अपने फँस से कही है.औरतो पर हाथ उठाने वाले और उन्हें परेशान करने वालो पर यश कुमार ने अपना गुस्सा जताया है साथ ही कई सारे उदाहरण भी दिए.लॉकडाउन के चलते घरो में लोग रहकर परिवार में झगड़ा कर रहे है इस बारे में यश कुमार ने अपने फैंस से इस तरह की हरकत न करने का आग्रह किया है.
यश कुमार अक्सर ही किसी न किसी सामाजिक विषयो पर बोलते है और इस बार उनके यह मुद्दा बहुत ही बड़ा और सामाजिक है. “
औरतो पर हाथ उठाने वालो पर भड़के Yash Kumar कह डाली बड़ी बात
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓