“भोजपुरी और हिंदी फिल्मो के अभिनेता राज चौहान इन दिनों गुरुग्राम में लोगो की मदद के साथ -साथ लोगो को काफी जागरूक कर रहे है.काफी दूर से राशन के लिए आये हुए लोगो को सही तरह से सुविधा मिल सके इसका पूरा ध्यान रख रहे है.राज चौहान पूरा दिन लोगो की मदद के लिए मौजूद रहते है.
हरियाणा के रहनेवाले राज चौहान ने हिंदी भोजपुरी और पंजाबी फिल्मो में अभिनय किया है साथ ही वे मॉडलिंग भी करते है लेकिन इन दिनों देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान देते है .फिल्मो में जिस तरह अपनी भूमिका में लोगो का दिल जीतते है उसी प्रकार आम जीवन में भी लोगो का दिल जीत रहे है.”
एक्टर राज चौहान उतरे लोगो की मदद करने ,देखिये खास वीडियो
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓