भोजपुरी फ़िल्म ‘ इश्क़ तो इश्क़ है’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीस किया गया है.इस फ़िल्म में दीपक पटेल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.दीपक पटेल ने इससे पहले भी भोजपुरी फ़िल्म की है और अब एक नए स्टोरी और कॉन्सेप्ट के साथ अपनी नई फिल्म को लेकर आ रहे है.दीपक पटेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर रिलीस किया है.भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मे रिलीस के लिए बनकर तैयार है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब तक सब रुकी हुई है.
इश्क़ तो इश्क़ है’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीस
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓