“भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने अब अपनी आवाज़ में एक गाना गाया है जो एक हिंदी सॉन्ग है और हॉरर भी है.इस गाने में आशीष वर्मा की सुरीली आवाज़ दर्शको को काफी पसंद आ रही है.आशीष वर्मा अब तक कई सुपरहिट गाने में अपना संगीत दिया है लेकिन अपने गाने को लेकर भी उन्होंने काफी मेहनत की है.
आशीष वर्मा के गाने के रिलीज़ के बाद से कई कलाकारों ने इस गाने को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फैंस से इस गाने को खूब प्यार देने की कामना की है.”
अब म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा की गायकी के भी हो जाएंगे दीवाने
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓