“देशभर में लॉकडाउन के चलते एक तरह जहा आम आदमी परेशान है और घर में बंद है वही फ़िल्मी कलाकार भी इसी के चलते घरो में बंद है और अपने काम को बेहद याद कर रहे है.भोजपुरी फिल्मो की गोल्डन गर्ल कही जाने वाली सोनालिका प्रसाद को भी लॉकडाउन में अपने काम की याद आ रही है और इसी के वजह से वे सोशल मीडिया पर अपनी शूटिंग के वीडियोस शेयर कर रही है.
सोनालिका प्रसाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले टीवी एंकर रह चुकी है और उसके बाद भोजपुरी फिल्मो में फिल्म ‘राजतिलक ‘ से डेब्यू किया और उसके बाद कई भोजपुरी फिल्मो में नजर आयी.सोनालिका प्रसाद के कई फिल्मे रिलीज़ की जाने वाली है.”
अपने काम को याद कर शूटिंग के वीडियो शेयर कर रही है Sonalikha Prasad
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓