Nakul Kapoor समेत वो एक्टर्स जिन्होंने स्टार बनने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अध्यात्म को अपना लिया

Nakul Kapoor: बॉलीवुड में जैसी फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई सुपरस्टरा या स्टार बनना चाहता है। इस इंडस्ट्री में लाखों लोग काम करना चाहते है। इस इंडस्ट्री में पहुंचने के लिए एक एक्टर क्या-क्या नहीं करता है। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर्स हुए जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर दूसरी जिंदगी शुरू करना चाहा। तो आज हम आपको नकुल कपूर समेत ऐसे एक्टर्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर दूसरी जिंदगी शुरू करना चाही।

नकुल कपूर समेत ऐसे एक्टर्स जिन्होंने बॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अध्यात्म का रूख अपनाया:

नकुल कपूर: साल 2002 में आई फिल्म ‘तुम से अच्छा कौन है’ से रातोंरात स्टार बनने वाले अभिनेता नकुल कपूर, जो इस फिल्म के बाद बॉलीवुड के एक अगले बड़े सुपरस्टार बन सकते थे। लेकिन अभिनेता ने बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर अध्यात्म का रूख अपनाया। नकुल फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अब कनाडा में अपने परिवार के साथ बस गए हैं और वहां योगा सिखाते है। खबरों की मानें तो नकुल का कहना कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मानसिक शांति नहीं मिल रही थी, इसलिए उन्होंने अध्यात्म और योगा का रूख किया। 

 अरुणा शील्ड्स: साल 2010 में आई विवेक ओबेरॉय की फिल्म प्रिंस में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में मिस्टर सिंह और मिसेज महता और साउथ की फिल्म धड़ा में भी काम किया था। लेकिन साल 2014 के बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद अरूणा ने अध्यात्म को अपना लिया है, अब वे अध्यात्म के बारे में पढ़ाती है। 

सर्वदमन डी बनर्जी: 90 के दशक के टीवी सीरियल कृष्णा के लिए पॉपुलर रहे सर्वदमन डी बनर्जी जिन्होंने काफी हद तक फिल्मों से दूरी बना ली है। हालांंकि, वे हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म गॉडफादर में नजर आए थे। लेकिन सर्वदमन ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहते है। सर्वदमन अब ऋषिकेश (उत्तराखंड) में ध्यान की क्लासेज चलाते है और जब उनका मन होता तो वे कभी कभार फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा लेते हैं। लेकिन सर्वदमन को ज्यादात ऋषिकेश में रहना ही पसंद है और वहां पर योग और ध्यान में मग्न रहते हैं। 

ये भी पढ़ें: इस बड़े कारण के चलते  Ajay Devgn ने  एक समय फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का बना लिया था मन

ताज़ा ख़बरें