Why Sunny Deol Marriage Was Not Exposed To Media: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हाल ही चर्चा का विषय बनी थी। इस शादी में पहली बार लोगों ने करण की मां पूजा को सार्वजनिक रूप से देखा था। इससे पहले बहुत कम लोग सनी देओल की वाइफ पूजा के चेहरे से वाकिफ थे, लेकिन बेटे की शादी में पूजा ने बढ़ चढ़कर सारे रिती रिवाज किए और पति सनी देओल के साथ भी वो कई जगहों पर फोटोज क्लिक करवाते नजर आई। अब ऐसा हो भी क्यो ना,अब बेटे की जो शादी थी। वहीं अगर सनी देओल की शादी की बात की जाए तो हिंदी सिनेमा के गरम धरम धर्मेंद्र के बड़े बेटे अजय सिंह देयोल उर्फ सनी देयोल ने फिल्मों में अपना करियर शुरू करने से पहले पूजा नाम की एक लड़की से शादी कर ली थी। पर देयोल परिवार ने सनी देयोल की शादी को कई सालों तक इक्सपोज नहीं किया था।
सनी देओल ने साल 1983 में जब फिल्म बेताब से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की, तो सभी यही जानते थे कि वो सिंगल हैं, लेकिन वो सिंगल नहीं थे। शायद इसीलिए बेताब फिल्म की लीड अभिनेत्री अमृता सिंह ने सनी देओल से प्यार करने का जोखिम उठाया था। अमृता सिंह सनी के प्यार में पागल थी और उनसे शादी करना चाहती थी, लेकिन कहते हैं सनी देओल ने कभी भी इसके लिए रूचि नहीं दिखाई। सालों तक चले इस अफेयर से परेशान अमृता सिंह ने आखिरकार एक दिन फैसला कर ही लिया कि वो सनी के फैमिली बैकग्राउंड की जानकारी हासिल करके रहेंगी और ये भी पता लगाएंगी कि सनी देओल अक्सर बिजनेस का बहाना बना कर लंदन क्यों जाते रहते हैं।
अदाकारा अमृता सिंह ने जब सनी देओल की जासूसी की तो वाकई में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। अमृता ये जानकार हैरान हो गई कि सनी पहले से ही शादीशुदा हैं और वो लंदन किसी बिजनेस के सिलसिले में नहीं बल्कि अपनी वाइफ पूजा देयोल से मिलने जाते थे। सनी देयोल की सच्चाई जानकर अमृता ने फिर सनी देओल से किनारा खींच लिया था। सनी के परिवार वालों ने सनी की शादी की बात इसलिए छुपाई थी कि इससे सनी के फिल्मी करियर पर असर पडता।
अमृता सिंह के बाद भी शादीशुदा सनी देयोल का एक दशक तक डिपंल कपाडिया से अफेयर की खबरें रही हैं। खबर तो यहां तक थी कि दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली है पर इसका कोई सबूत आज तक नहीं मिला। डिंपल से ब्रेकअप के सनी देओल और रवीना टंडन के बीच भी अफेयर की बाते सामने आई थी पर ये भी महज एक अपवाह साबित हुई। सनी देओल अब गदर 2 के जरिए फिर से सिनेमा स्क्रीन पर वापसी की तैयारी में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़े: Raj Kapoor की Sangam फिल्म के एक सुपरहिट गाने को लेकर जब Rajendra Kumar की Show Man से हो गई थी अनबन