Sanjay Dutt मां Nargis को Birth Anniversary पर याद कर हुए भावुक, कभी Raj Kapoor के लिए एक्ट्रेस ने बेच दी थी अपनी ज्वेलरी

राज कपूर औऱ नरगिस की सिनेमा स्क्रीन पर बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं हैं। फिल्मों में काम करने के साथ ही साथ दोनों असली जिंदगी में भी अच्छे दोस्त बन गए थे। तभी तो आवारा की शूटिंग के वक्त नरगिस ने अपने गहने तक बेच दिए थे

Nargis 94th Birth Annversary: गुजरे जमाने की अदाकारा नरगिस की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी पर मां के लिए अभिनेता संजय दत्त ने दिल को छू लेने वाली बात लिखकर इमोशनल हो गए हैं। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर मां नरगिस की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में संजू बाबा ने लिखा है कि मेरे रास्ते की पथ प्रदर्शक रही मां को जन्मदिन की मुबारकबाद,लव यू और हमेशा आपको मिस करूंगा। संजू बाबा के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में की थी। जिसमें मदर इंडिया जैसी फिल्म का नाम भी शामिल है।

यू तो परदे पर उनकी और अभिनेता राज कपूर की जोड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। 1940 के दशक से नरगिस ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत की और करीब 1967 तक उन्होने फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म रात और दिन थी जो 1967 में रिलीज हुई थी। राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी पहले आग और फिर फिल्म अंदाज़ में बनी और इसके बाद वो 1949 में रिलीज हुई फिल्म बरसात में नजर आई और इसके बाद तो राज कपूर और नरगिस की फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे की सफलता के पर्याय बन गए और देखते ही देखते एक दूसरे को चाहने भी लगे थे।

यहां हम इन दोनों से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहा हूं। जो हर किसी के लिए एक मिसाल की तरह है।दरअसल राज कपूर जब आवारा फिल्म बना रहे थे। तब राज कपूर ने इस फिल्म के एक गीत घर आया मेरा परदेसी को फिल्मांने के लिए 8 लाख रूपये से ज्यादा खर्च कर दिए थे, पर बडे बडे सेट की वजह से इस गीत को फिल्मांकन का खर्चा काफी बढ़ गया था। राज कपूर के पास उस वक्त पैसों की कमी हो गई थी। ऐसे वक्त में नरगिस ने राज कपूर की आवारा फिल्म के इस गाने को पूरा करने के लिए अपने गहने बेच दिए थे, ताकि राज कपूर की मदद की जा सके। तो ऐसी थी इन दोनों के बीच की बांडिंग। आवारा फिल्म के यूं तो सभी गाने हिट हुए थे।

इसी फिल्म का एक गीत घर आया मेरा परदेसी गीत पिक्चाराइजेशन के हिसाब से आवारा फिल्म का ड्रीम सांग बन गया। ये राज कपूर ही थे जिन्होने उस समय ऐसे गीत की कल्पना की थी। एक के बाद एक करीब 16 फिल्मों में इस जोड़ी का जादू हमे देखने को मिला था। हालाकि इनकी निजी लाइफ काफी कंट्रोवर्सी से भरी है। नरगिस राज कपूर के लिए पागल थी, तो वहीं राज कपूर भी नरगिस से शादी करना चाहते थे, लेकिन राज कपूर शादीशुदा होने से नरगिस की जिंदगी में आगे नहीं बढ पाए। कहते तो ये भी हैं कि जब नरगिस ने सुनील दत्त के साथ शादी की थी। तो राज कपूर अकेले कमरे में बंद होकर घंटो तक रोये थे।

ये भी पढ़े: Malaika Arora की पिछले साल आई प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर फिर भड़के Arjun Kapoor, बोले ये थी सच्चाई

ताज़ा ख़बरें