When Lata Mangeshkar Dubbed Vijayta Pandit Song: 80 के दशक में एक्ट्रेस विजयता पंडित के नाम की चर्चा कई वजहों से खूब रहती थी। पहली तो उनकी कुमार गौरव के साथ लव कंट्रोवर्सी थी और दूसरी उनकी फ्लॉप होती फिल्मों से वो हाशिए पर थी। इसके अलावा एक्ट्रेस विजयता के साथ एक और चीज हो रही थी, जो कि उनके सिंगिंग करियर को प्रभावित कर रही थी। वो थी विजयता जो भी गाने गाती थी। बाद में उन गानों को दूसरे फीमेल सिंगर्स अपनी आवाज़ में डब कर विजयता को रिप्लेस कर देती थी। लहरें रेट्रो को दिए हाल ही के एक इंटरव्यू में विजयता ने इस बारे में विस्तार से बातें की हैं।
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस विजयता पंडित ने लहरें रेट्रो के लिए सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से बाते करते हुए कहा कि उनके साथ दुर्भाग्य से ऐसा अक्सर होता था कि वो जतिन ललित की फिल्मों के लिए गाना रिकॉर्ड करती थी और बाद में पता चलता था कि उस गाने को किसी और ने गा दिया है। ऐसा ही एक गाना जतिन ललित की पहली फिल्म जो जीता वही सिकंदर के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था। जिसके बोल थे चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया। विजयता के मुताबिक उन्होने और उदित नारायण दोनों ने बैठकर गाने का अभ्यास किया और रिकॉर्ड किया। बाद में इस गाने को साधना सरगम ने डब कर मुझे रिप्लेस कर दिया था।
विजयता ने आगे कहा कि ऐसे ही उनके पति आदेश श्रीवास्तव की पहली फिल्म कन्यादान के लिए उन्होने एक गाना रिकॉर्ड किया था। इस फिल्म को सुधाकर बोकाडे ने प्रोड्यूस किया था। गाना बहुत अच्छा बन पड़ा था, जिसके बोले थे ओ सजना दिलबर। विजयता के मुताबिक इस गाने का बाद में लता मंगेशकर जी ने डब किया था। इसके पीछे की कहानी ये थी कि सुधाकर बोकाड़े चाहते थे कि उनकी फिल्म का ये गाना लता जी गाए और उन्होने आदेश को भी विश्वास में ले लिया कि कैसा रहेगा कि तुम्हारा पहला गाना लता जी गाए। इसके बाद लता जी ने विजयता पंडित के इस गाने को डब किया था।
विजयता आगे कहती हैं कि लता मंगेशकर ने उनके गाए गाने को सुना और बहुत इंप्रेस हुई। विजयता के मुताबिक वो सुधाकर बोकाडे और आदेश श्रीवास्तव से बोली विजयता ने इतना अच्छा ये गाना गाया है। तो फिर आप इसे डब क्यों करवा रहे हैं। इस पर सुधाकर जी ने कहा कि लता जी हम लोग चाहते हैं कि ये गाना आपकी आवाज़ में हो, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके बाद लता जी ने विजयता की काफी तारीफ की और इस गाने को प्रोड्यूसर की मंशा के मुताबिक डब किया।