Asrani का सालों बाद संघर्ष के दिनों का दर्द आया सामने, फिल्मों काम नहीं मिला तो कर दी थी पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi से शिकायत

असरानी ने अपने फिल्मी संघर्ष के बारे में कई बार बातें की हैं। हाल ही के दिए अपने एक इंटरव्यू में इस एक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया है

When Indira Gandhi Helped Asrani And His Actor Friends: अपनी बेमिसाल एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता आसरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। असरानी फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग का कोर्स किया। फिर भी उन्हे दो सालों तक काम नहीं मिला। इसके बाद असरानी पुणे फिल्म संस्थान में पढ़ाने लगे और हर शुक्रवार को मुंबई आकर फिल्मों में काम ढूंढते। ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा, लेकिन असरानी को फिल्मों में काम नहीं मिला। असरानी ने अपने फिल्मी संघर्ष के बारे में कई बार बातें की हैं। हाल ही के दिए अपने एक इंटरव्यू में इस एक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया है।

असरानी के मुताबिक पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट होने के बावजूद उन्हे फिल्म में काम नहीं मिल रहा था। उसी समय तात्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री रही इंदिरा गांधी पुणे फिल्म संस्थान आई। तब असरानी और उनके साथियों ने अपनी परेशानी उनसे बताई और कहा कि इस संस्थान का सर्टिफिकेट होने के बावजूद उन्हे फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस प्रमाणपत्र का क्या फायदा है। कहते हैं इसके बाद इंदिरा गांधी मुंबई आई और उन्होने फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं के साथ इस मसले पर बात की। इसके बाद पुणे फिल्म संस्थान से निकले बच्चों को फिल्मों में काम मिलने लगा। ये इंदिरा गांधी की अपील का असर था कि उन्हे भी कई सालों के संघर्ष के बाद फिल्मों में काम मिला।

कॉमेडियन असरानी इस बारे में बताते हैं कि वो जब पुणे फिल्म संस्थान में थे, तब पता चला कि ऋषिकेश मुखर्जी यहां आ रहे हैं। वो जब आए, तब उनके साथ गुलजार और दूसरे लोग भी थे। ऋषि दा के आने से लगा कि असरानी को अब काम मिल जाएगा, लेकिन वो जया भादुड़ी को ढूंढ रहे थे। असरानी से पूछा कि जया कौन है। ऐसे में असरानी की जल भुन गई लेकिन फिर भी वो जया को बुलाने गए। जया से जब असरानी ने कहा कि ऋषिकेश मुखर्जी तुमने मिलने आए है। तब जया चाय पी रही थी। ये सुनते ही जया के हाथों से चाय गिर गई। फिर इसके बाद जया भादुड़ी अब जया बच्चन को फिल्म गुड्डी मिली। जया भादुड़ी का कास्टिंग कनफर्म होने के बाद इस फिल्म में ऋषि दा ने असरानी को भी कास्ट किया।

इस तरह कई सालों के संघर्ष और ऋषि दा के घर के चक्कर लगाने के बाद उनकी शिष्य जया भादुड़ी के साथ उन्हे भी काम मिला। फिल्म गुड्डी जब रिलीज हुई, तो बेहद ही कामयाब साबित हुई। इस फिल्म की रिलीज के बाद से जया भादुड़ी, असरानी और बाकी फिल्म संस्थान पुणे के लोगों को फिल्मों में काम मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। असरानी को तो इसके बाद करीब 8 फिल्मों का आफर मिला और फिर अभिनय और कॉमेडी की गाड़ी चल निकली।

ये भी पढ़े: Jackie Shroff की वाइफ Ayesha Shroff के साथ हुआ धोखा, 58 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस में लिखवाई शिकायत

ताज़ा ख़बरें