Vikrant Massey Explains Break From Acting: अभिनेता विक्रांत मैसी आजकल सोशल मीडिया और खबरों में काफी छाए हुए हैं। पिछले दिनों अभिनय से ब्रेक लेने की घोषणा कर विक्रांत ने अपने फैन्स को हैरान कर दिया था। एक्टर ने ये फैसला प्रधानमंत्री मोदी के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग से ठीक पहले कर समीक्षकों को भी चकित कर दिया था। विक्रांत मैसी ने इस बारे में अब पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होने ऐसी घोषणा क्यों की थी। क्या उन पर कोई प्रेशर डाला गया था। जानते हैं इन सारे सवालों का जवाब, इस रिपोर्ट में।
विक्रांत ने बताई एक्टिंग से ब्रेक लेने की असली वजह:
अभिनेता विक्रांत मैसी ने अजेंडा आजतक से इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होने ये फैसला बहुत ही सोच विचार के बाद ही लिया है। एक्टर ने आगे कहा कि वो जिस तरह की लाइफ का सपना देख रहे थे। वो अब पूरा हो चुका है। अब चूकि इस दुनिया में सब कुछ क्षण भंगुर है। इसलिए वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। अभी हाल ही में उन्हे बेटा हुआ है और अपनी वाइफ के साथ भी काम में व्यस्तता की वजह से समय नहीं बिता पाते थे और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रेशर ने उन्हे ब्रेक लेने के लिए मजबूर कर दिया था। इसलिए एक्टर ने सोचा कि साल में अब एक फिल्म करेंगे और बाकी समय परिवार के साथ बिताएंगे।
विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी के साथ द साबरमती रिपोर्ट का अनुभव किया शेयर:
अपने इसी इंटरव्यू में एक्टर ने पीएम मोदी के साथ हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने का अनुभव भी शेयर किया है। अभिनेता ने कहा कि वो बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं। उनका काम सिर्फ कैमरे के सामने अभिनय करना है, लेकिन प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का अवसर मिलना काफी अहम था। वो पल उनकी लाइफ का सबसे अहम पल था। जो काफी यादगार बन गया है। एक्टर ने आगे कहा कि पीएम मोदी फिल्म देखने के बाद इमोशनल हो गए थे और उन्होने मेरा काम पसंद किया। किसी एक्टर को और क्या चाहिए।
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्में:
द साबरमती रिपोर्ट के बाद विक्रांत मैसी अब अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गये हैं। अभिनेता इस वक्त शनाया कपूर के साथ आँखों की गुस्ताखियां फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक संतोष सिंह हैं।