Vijayta Pandit: No One Came After Aadesh Passing: एक्ट्रेस विजयता पंडित 80 के दशक की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। हालाकि उनकी सिर्फ एक ही फिल्म लव स्टोरी ब्लॉकबस्टर रही है लेकिन इस एक ही फिल्म ने उन्हे रातोंरात स्टार बना दिया था और कुमार गौरव के साथ उनके लव अफेयर ने उन्हे उस समय हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित शख्सियत बना दिया था। हालाकि उस वक्त विजयता पंडित अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही थी। विजयता इस समय अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रह रही हैं और बच्चों के भविष्य को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। लहरें से हुई हाल ही की बातचीत में विजयता ने अपना दर्द बयां करते हुए फिल्म इंडस्ट्री पर करारा तंज कसा है।
लहरें रेट्रो से बातचीत में विजयता पंडित ने कहा कि पति आदेश श्रीवास्तव के दुखद निधन के बाद बॉलीवुड से कई बड़े लोग आए थे और सभी ने वादा किया था कि वो विजयता के बच्चों की कुछ न कुछ मदद जरूर करेंगे, लेकिन आदेश की मौजूदगी में उनके घर में लाखों की पार्टीज में शामिल होने वाले लोग आदेश के निधन के बाद से उनकी सुध लेने नहीं आए। सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से बातचीत में विजयता ने कहा कि शाहरुख खान भी आदेश से मिलने उनके आखिरी समय में आए थे। आदेश ने शाहरुख से वादा भी लिया था कि वो बच्चों का ख्याल रखेंगे, लेकिन विजयता बताती हैं कि शाहरुख ने जो नंबर उन्हे दिया था, वो कभी लगा ही नहीं। इसलिए वो गुजारिश कर रही हैं कि कम से कम शाहरुख उनकी मदद करें, ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके।
इसी तरह विजयता ने अमिताभ बच्चन के बारे में भी कहा कि आदेश श्रीवास्तव ने उनकी कई फिल्मों में संगीत देकर उनके करियर को नई ऊंचाई दी थी लेकिन अमित जी ने भी कभी उनके घर की तरफ नहीं देखा। शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की तरह ही इंडस्ट्री के दूसरे लोगों ने भी आदेश के परिवार को भुला दिया है। विजयता ने इस इंटरव्यू के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कम से कम उनके बड़े बेटे अवितेश के करियर को आगे बढ़ाने के लिए शाहरुख या अमिताभ बच्चन जैसे सितारे आगे आए, ताकि उनके बेटे का करियर आगे बढ़ सके।
इसी इंटरव्यू में विजयता ने अभिनेता टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा कि टाइगर ऐसा है जिसने हमेशा से ही अवितेश की मदद की है और वो लगातार अवितेश की हौसला अफजाई की है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
ये भी पढ़े: Raj Kapoor की बेटी Rima से सगाई के बाद भी Kumar Gaurav ने कसम खाकर Vijayta Pandit से शादी का किया था वादा