Salaar Prabhas: प्रभास की आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ जिसके क्लाईमैक्स की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म के सेट से वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में प्रभास काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में फिल्म ‘केजीएफ’ जैसी वाइव देखने को मिल रही है।
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में प्रभास खतरनाक एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। वे एंट्री के वक्त दोनों हाथो में बंदूक लिए लोगों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। फिर उनका एक सीन बाइक पर है। प्रभास इस बाइक बैठे हुए हैं और उनके पीछे कुछ लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वे इसी बाइक से दरवाजे को तोड़ते हुए एंट्री लेते हैं और उनके पीछे आग के गोले चले आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में काफी धुंआ और कालापन दिख रहा है। वायरल वीडियो देखकर लगता है कि प्रशांत नील की यह फिल्म केजीएफ से भी अलग लेवल की होगी।
बता दें कि, फिल्म ‘सालार’ को केजीएफ के निर्देशक प्रंशात नील द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म की काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो गई है। हालांकि, इसके क्लाईमैक्स की शूटिंग अभी भी चल रही है। बीच में प्रभास की तबियत खराब होने के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक दिया गया था। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है। ‘सालार’ के क्लाईमैक्स की शूटिंग अगले महीने तक खत्म होने की उम्मीद हैं। हाल ही में इस फिल्म की अभिनेत्री श्रुति हसन ने इस फिल्म की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि, इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हसन, जगपति बाबू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश और तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी अपना-अपना एक कैमियो करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में यश का कैमियो 10 से 15 मिनट तक लंबा होने की उम्मीद है। यश का कैमियो फिल्म के बीच में होगा। वहीं जूनियर एनटीआर की सिर्फ आवाज को फिल्म के अंत में सुनाया जायेगा। प्रभास की ‘सालार’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने खालिस्तान मूवमेंट के सर्मथक Amritpal Singh पर बोली यह बात