My Name Is Khan के सहायक निर्देशक के तौर पर Varun Dhawan ने किया था आग़ाज़, अब तक इन फिल्मों को कर चुके हैं रिजेक्ट

वरुण धवन ने पहले एक्टिंग की ट्रनिंग ली और बाद में करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान के सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। इस फिल्म में शाहरूख खान और काजोल ने लीड भूमिका निभाई थी

Varun Dhawan Happy Birthday: बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर वरुण धवन आप अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। 20 अप्रैल 1987 को जन्में वरुण धवन को प्यार से पप्पू कहते हैं। वरूण ने अपना ग्रेजुएशन विदेश से किया और वो फिल्मों में करियर बनाने मुंबई आ गए। हालाकि वो एक रेसलर बनना चाहते थे लेकिन एक्टिंग की करफ उनका रुझान होने की वजह से हीरो बन गए। वरुण के हीरो बनने का सफर इतना आसान भी नहीं था। पिता डेविड धवन ने वरुण धवन को अपने बैनर से लॉन्च करने से साफ मना कर दिया था, वो चाहते थे कि उनका बेटा अपनी मेहनत के दम पर कुछ हासिल करे।

वरुण धवन ने पहले एक्टिंग की ट्रनिंग ली और बाद में करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान के सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। इस फिल्म में शाहरूख खान और काजोल ने लीड भूमिका निभाई थी। माई नेम इज खान में काम करने का ईनाम बाद में करण जौहर ने दिया और वरूण को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में बतौर हीरो लॉन्च कर दिया। ये फिल्म हिट रही और वरुण का सिक्का चल निकला। पहली फिल्म में सिध्दार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। आलिया भट्ट ने साथ वरुण ने आगे चलकर कई फिल्में की और वो कामयाब भी रहीं। इस वजह से इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी।

वरुण धवन ने मैं तेरा हीरो,हप्टी शर्मा की दुल्हनियां,बद्रीनाथ की दुल्हनियां,डिशूम,एबीसीडी 2,जुड़वा 2, बदलापुर, दिलवाले,सुई धागा और भेड़िया जैसी फिल्मों में वो नजर आए। फिल्म बदलापुर में वरुण ने बेहतरीन अभिनय किया था। जिसके लिए उन्हे खूब सराहना मिली थी। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान वरुण धवन का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा भी गया। इनमें तापसी पन्नू,आलिया भट्ट,कुली नं.1 हीरोइन सारा अली खान,लिसा हेडन भी शामिल हैं। वरुण ने बाद में अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल से 2021 में शादी कर ली। दोनों को हाल ही में एक फर्टीलिटी क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया है।

बात अगर वरुण धवन की उन फिल्मों की करें, जिसको वरुण ने अब तक विभिन्न कारणों ने स्वीकार नहीं किया, उनमें अर्जुन कपूर की इशकजादे,हाफ गर्लफ्रेंड,धोबी घाट,जब हैरी मेट सेजल,ध्यानचंद की बायोपिक और मिस्टर लेले जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को वरुण धवन ने स्क्रिप्ट का बहाना बताकर रिजेक्ट कर दिया था। इशकजादे और हाफ गर्लफ्रेंड में वरुण के इनकार के बाद अर्जुन कपूर को मौका मिला और ये दोनों ही फिल्में कामयाब रही। बहरहाल वरुण इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल में बिजी हैं। इसके अलावा वो जान्हवी कपूर के साथ बवाल में भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Salman Khan की बहन की Eid Party में पहुंचे पर Kangana Ranaut हुई ट्रोल, यूजर्स बोले यही देखना बाकी रह गया था

ताज़ा ख़बरें