- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Uorfi Javed ने पैपराजी को मारा Taunt, बोली मेरे बिना तुम्हारा क्या होगा?

फैशन क्वीन उर्फी जावेद रोज नये नये अतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं। सोमवार को उर्फी ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी और पैपराजी को पोज दिया

- विज्ञापन -

Uorfi Javed New Outfit: फैशन क्वीन उर्फी जावेद रोज नये नये अतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं। सोमवार को उर्फी ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी और पैपराजी को पोज दिया। इस मौके पर उर्फी जावेद से पैपराजी ने उनके नये ड्रेस का नाम पूछ लिया। जिसपर जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने नये ड्रेस का नाम शीला की जवानी दे दिया। वैसे उर्फी जावेद इस मौके पर ग्रीन क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए थी। जिसमें वो अपना क्लीवेज और मिडरीफ प्लॉन्ट कर रही है। उर्फी के टॉप में अस्तीन नहीं थी। इसलिए वो हाथ को फैला नहीं सकती थी। उर्फी ने अपने इस ग्रीन क्रॉप टॉप को पर्पल सैंडल से मैच किया था।

पैपराजी ने इस मौके पर उर्फी से कई सवाल पूछे। जिसका जवाब भी उर्फी ने उन्ही के अंदाज़ में दिया। लॉकअप 2 में जाने के सवाल पर उर्फी ने कहा कि मुझे किसी लॉकअप वगैरह में नहीं जाना है। वैसे लॉकअप ने लिए मुझे अभी तक कोई बुलाया भी नहीं आया है। अगर मैं लॉकअप में चली गई तो तुम्हारा क्या होगा। मेर बिना तुम लोगों की रोजी रोटी घर कैसे चलेगा। मेरा पहला प्यार तुम लोग हो।

- विज्ञापन -

उर्फी के इस नये शीला की जवानी की ड्रेस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करने लगे। एक ने लिखा है कि कोई तो इसको बताओं नीचे और ऊपर का पहनावा अलग अलग होता है। ये सब उल्टा पुल्टा करती है। एक अन्य ने लिखा है कि इस ड्रेस में ये खुजली कैसे करेगी। कम से कम हाथ तो निकाल लेती। दूसरे ने लिखा है कि उर्फी ऐसे कपड़े रोज लाती कहां से है। शीला की जवानी ड्रेस पर एक ने चुटकी लेते हुए कहा कि तुम कहां, शीला कहां, खुद को कैटरीना कैफ समझती हो क्या?

उर्फी ने इस मौके पर अपनी डेली रूटीन पर बात करते हुए कहा कि वो 6 बजे सुबह सोकर उठती हैं। उन्हे जो भी दिखता है वो पहन लेती हैं। चाहे वो उल्टा पुल्टा ही क्यों न हो।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: Milind Soman  ने 57 साल की उम्र में रनिंग में जीता गोल्ड मेडल, अपनी पत्नी के लिए बोली यह बात 

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -