BJP Leader Chitra Wagh के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद राज्य महिला आयोग पहुंची Uorfi Javed

मॉडल व एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात की है। माना ये जा रहा है कि उर्फी ने ये मुलाकात अपने सुरक्षा खतरे को लेकर की है।

Uorfi Javed Controversy Row: फैशन सनसनी के रूप में अपने आपको पेश करने वाली मॉडल एक्ट्रेस उर्फी जावेद शुक्रवार को भी चर्चा में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुक्रवार उर्फी जावेद ने बीजेपी की महिला नेता चित्रा वाघ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और उसके बाद उर्फी ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात की है।

माना ये जा रहा है कि उर्फी को महिला नेता चित्रा वाघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद सुरक्षा का खतरा है। इसलिए उन्होने राज्य महिला आयोग के ऑफिस जाकर अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी चिंता जाहिर की है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उर्फी वापस आई हैं।

इस दौरान उर्फी जावेद ने व्हाइट कलर का टी-शर्ट पहना हुआ था जिस पर नेपोटिज्म के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ था। स्लोगन की लाइन थी कि नॉट अ नेपो ब्वॉय। उम्मीद ये की जा रही है कि उर्फी का ये कदम उन लोगों के लिए है जो नेपोटिज्म को सपोर्ट करते हैं।

रिपोर्ट की माने तो उर्फी के वकील ने बीजेपी महिला नेता चित्रा वाघ के खिलाफ धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है क्योकि कुछ दिन पहले ही चित्रा ने उर्फी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उर्फी हमेशा अपने बोल्ड व अश्लील ड्रेसिंग के लिए आलोचना का शिकार बनी रहती हैं लेकिन इसका उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी कल ही वो ब्लैक कलर की जालीदार ड्रेसिंग में नजर आई थी और उसी कलर का मास्क भी उर्फी ने पहना हुआ था जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स के ट्रोल का शिकार वो बनी थी।

इससे पहले उर्फी जावेद ने गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की थी और उन्हे अपना दादा बताते हुए कहा था कि आज उनके दादा मिल गए है।

ये भी पढ़े: Dabboo Ratnani के नए फोटोशूट में नजर आई Aishwarya Rai Bachchan

ताज़ा ख़बरें