Udit Narayan The Voice Of All Superstars: 80 के दशक में सिंगर उदित नारायण ने फिल्म उन्नीस बीस से आवाज़ के जादूगर मोहम्मद रफी के साथ गाना गाया था। इसके बाद उदित नारायण को किशोर कुमार के साथ भी गाने का मौका इसी दौर में मिला था, लेकिन उदित नारायण को असली पहचान 1988 में रिलीज हुई आमिर खान और जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक की कामयाबी से मिली थी। पापा कहते हैं, इस फिल्म का गाना इतना मशहूर हुआ कि आमिर और जूही के साथ ही उदित नारायण की आवाज़ भी लोगों के दिलों में बस गई। इसके बाद तो उदित नारायण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाद में उदित नारायण ने कई दूसरे बड़े सुपरस्टार्स की आवाज़ बन उनकी सफलता में अहम रोल अदा किया। इनमें शाहरूख खान से लेकर अनिल कपूर, गोविंदा,ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी आवाज़ उदित नारायण बने।
80 और उसके बाद फिर 90 के दशक में उदित नारायण के साथ ही फीमेल सिंगर्स में अलका यागनिक और मेल प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की तिकड़ी बॉलीवुड की फिल्मों में छाई रही और तीनों गायक कलाकारों ने मिलकर हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों को अपनी आवाज़ से अमर कर दिया। साल 2000 के आस पास ही उदित नारायण से बातचीत करने का मौका लहरें को मिला था और उस बातचीत में उदित नारायण ने अपने सिंगिंग करियर, बेटे आदित्य नारायण और को- सिंगर अलका यागनिक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बातचीत की थी और ये भी बताया था कि फिल्म मेकर या फिर निर्देशक उनके पास गाने का ऑफर किस तरह से लेकर आते थे और किन बातों पर वो बातचीत करते थे।
उदित नारायण ने इसी बातचीत में बताया कि जब वो शाहरुख खान के लिए कोई गाना रिकॉर्ड करते थे, तो उन्हे शाहरुख खान की कुछ बातें ध्यान में रखनी होती थी और एक्टर के व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर गाने की रिकॉर्डिंग उदित नारायण किया करते थे। आगे सिंगर ने बताया कि फिल्म कहो ना प्यार है के गाने की रिकॉर्डिंग के समय ही उन्हे इस बात का अंदाजा हो गया था कि फिल्म सुपर डुपर हिट होने वाली है। उदित ने कहा कि हालाकि वो उस वक्त ऋतिक रोशन को उतना नहीं जानते थे लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले जब वो एक कॉन्सर्ट के लिए विदेश गए थे, तब उन्होने ऋतिक को फोन करके बताया था कि वो सुपरस्टार बनने वाले हैं। आगे क्या कुछ उदित ने कहा, ये जानने के लिए लहरें पोडकास्ट का ये लेटेस्ट एपिसोड जरूर देखिए।
उदित नारायण ने अपने इसी इंटरव्यू में बेटे आदित्य नारायण के बारे में बात करते हुए उसके भावी भविष्य के बारे में भी खुलकर बातचीत की थी। सिंगर ने तब कहा था कि अभी वो छोटा है और फिल्मों में बिजी रहने की वजह से उसके साथ ज्यादा मिल नहीं पाते लेकिन वो काफी अनुशासित है और अपने काम को लेकर मेहनती भी है। आपको बता दें कि आदित्य नारायण ने उदित के साथ गाना गाकर अपने सिंगिग टैलेंट की प्रतिभा को बचपन में ही बता दिया था। तो देखते हैं उदित नारायण का ये लेटेस्ट पोडकास्ट, सिर्फ और सिर्फ लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर।