Actors with most flop films: बॉलीवुड में यंग जनरेशन के एक्टर्स की एंट्री साल 2011 से शुरु हुई है। इन यंग जनरेशन के एक्टर्स में कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल जैसे एक्टर्स शामिल है। लेकिन इन एक्टर्स में से कुछ एक्टर्स बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल रहे हैं। इन सात एक्टर्स में तीन ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बचे बाकी एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं। लेकिन कई फ्लॉप फिल्मों के बावजूद ये एक्टर्स अभी भी बॉलीवुड में टिके हुए हैं और इन्हें फिल्में मिल रही हैं।
सबसे ज्यादा फ्लॉप देने के बावजूद में बॉलीवुड में टिके हुए यंग जनरेशन के एक्टर्स
1.अर्जुन कपूर: सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने में पहला नाम अर्जुन कपूर का आता है। अर्जुन जिन्होंने बॉलीवुड में साल 2012 में आईं फिल्म ‘इशकजादे’ से अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स पर हिट साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म के बाद से अर्जुन के अबतक फिल्मी करियर को देखें तो उन्होंने 15 फिल्में एज आ हीरो के रूप में की है। लेकिन इन 15 फिल्मों में 08 फिल्में महा फ्लॉप हुई हैं, 03 फिल्में औसत रही और 2 फिल्में हिट और 2 फिल्में सेमीहिट रही हैं। लेकिन इतनी सारी फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद भी अर्जुन इस फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।
2.आदित्य रॉय कपूर: बॉलीवुड के प्रतिभाशलाी अभिनेता आदित्य रॉय कपूर जिन्होंने अपना डेब्यू तो अजय देवगन और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ (2009) से किया था। लेकिन एज आ हीरो उनका डेब्यू साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ से हुआ था। उनकी फिल्म ‘आशिकी 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। लेकिन इस फिल्म के बाद से एज आ हीरो आदित्य ने कुल आठ फिल्में की हैं, जिसमें पांच फिल्में फ्लॉप रही हैं। इसके अलावा एक 2 फिल्में हिट रही हैं और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुमराह पर बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का स्टेट्स आना बाकी है। इतनी फ्लॉप के बाद भी आदित्य अभी भी बॉलीवडु में टिके हुए हैं
3.सिद्धार्थ मल्होत्रा: साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन इस फिल्म के बाद से सिद्धार्थ की कुल 11 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इन 11 फिल्मों में से सिद्धार्थ ने 05 फिल्में फ्लॉप फिल्में, तीन औसत फिल्में, एक हिट और एक सेमी हिट फिल्म दी।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने की Chor Nikal Ke Bhaga Actress की तारीफ, जानिए Yami Gautam को एक्ट्रेस ने क्या कहा