Kajol की The Trial और Nawazuddin की Haddi सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, वीकेंड में करिए एंज्वॉय

इस वीकेंड भी कई बड़े स्टार्स की सीरीज ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इनमें एक्ट्रेस काजोल से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल है

The Trial And Haddi On OTT This Week: हर हफ्ते की तरह ही ये हफ्ता ओटीटी के लिए काफी खास होने जा रहा है क्योकि इस वीकेंड भी कई बड़े स्टार्स की सीरीज ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इनमें एक्ट्रेस काजोल से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल है। पिछले महीने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीकू वेड्स शेरू ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसका दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था और फिल्म अच्छा बिजनेस करने में कामयाब हो गई थी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या खास है।

सबसे पहले बात करते हैं, एक्ट्रेस काजोल की लीड भूमिका से सजी सीरीज द ट्रायल की, द ट्रायल में काजोल पहली बार एक वकील का किरदार निभा रही हैं। जानकारी के मुताबिक काजोल ने इस सीरीज में एक किस भी दिया है। जिसे लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इस सीरीज का पूरा नाम द ट्रायल प्यार कानून धोखा है। जिसमें काजोल के अलावा कुब्रा सैत,शीबा चढ्ढा और जिशु सेनगुप्ता समेत कई एक्टर्स लीड कर रहे हैं। काजोल इस सीरीज में नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार प्ले कर रही हैं। ये सीरीज अमेरिकन वेब सीरीज द गुड वाइफ का हिंदी संस्करण है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

द ट्रायल के बाद अब बात करते हैं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी की। हड्डी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। जिसे लेकर लोगों की उत्सुकता बहुत पहले से ही है। रेस लांबा और अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में भूमिका करते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म 15 जुलाई को स्ट्रीम होगी।

जिया सिनेमा पर नीना गुप्ता,मोहित रैना,लारा दत्ता आदि की लीड भूमिका से सजी इश्क-ए-नादान स्ट्रीम हो रही है। इसका आप फ्री में लुफ्थ उठा सकते हैं। इसके अलावा द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर और लव टैक्टिक्स 2 व टू हॉट टू हैंडल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

ये भी पढ़े: Pooja Bhatt ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने करियर में वुमेन कार्ड का सहारा नहीं लिया है, बोलीं इसलिए उन्हें Bigg Boss OTT…

Latest Posts

ये भी पढ़ें