पश्चिम बंगाल में The Kerala Story के बैन से नाराज़ हैं फिल्म मेकर्स, जानिए किसने क्या कहा

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में द केरला स्टोरी को बैन करने का फैसला लिया है। जिसे लेकर राजनीतिक घमासान तेज़ हो गया है। राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले से काफी नाराज़ हैं

The Kerala Story Ban In West Bengal Updates: एक्ट्रेस अदा शर्मा अभिनीत फिल्म द कश्मीर स्टोरी के टीजर की रिलीज के साथ विवाद अभी तक खत्म नहीं हो रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद भी लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं। एक ग्रुप इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। तो वहीं दूसरा गुट इसका विरोध। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में द केरला स्टोरी को बैन करने का फैसला लिया है। जिसे लेकर राजनीतिक घमासान तेज़ हो गया है। राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले से काफी नाराज़ हैं। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने तो ममता के खिलाफ केस दाखिल करने की चेतावनी भी दे दी है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बंगाल में बैन होने पर किसने क्या कहा।

द केरला स्टोरी के पश्चिम बंगाल में बैन करने के फैसले का विरोध करते हुए फिल्म के निर्देशक सुदीप्तों सेन ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को बिना देखे ही बैन कर दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फिल्म की वजह से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मैं ममता जी से फिर से अनुरोध करता हूं कि वो अपना फैसला वापस ले ले जो कि राजनीति से प्रेरित है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में कानून व्यवस्था का हवाला देकर इस फिल्म को राज्य में बैन कर दिया है।

पश्चिम बंगाल से पहले इस फिल्म पर तमिलनाडु में प्रतिबंध लगा दिया गया था। जबकि कई दूसरे राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस बीच द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसे लेकर ममता के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मेरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीर में हुए नरसंहार और आतंकवाद को दिखाती है। इसमें कश्मीर के लोगों का अपमान कहां है। इसके अलावा विवेक ने सीएम ममता बनर्जी से ये भी सवाल किया कि किस आधार पर आप कह रही है कि ये किसी राजनीतिक दल की फंडिंग का हिस्सा था। इसके लिए मैं आपके खिलाफ केस कर सकता हूं।

इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो बैन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। कानून के मुताबिक जो भी होगा वो फिल्म के लिए करेंगे। निर्माता ने इस मौके पर जनता का शुक्रिया करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने फिल्म को इतना पसंद किया है। अभिनेता अनुपम खेर ने इस बारे में कहा कि ये वही चेहरे हैं, जिन्होने द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया था। अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हे खुशी है कि लोग सच्ची घटनाओं पर फिल्म बना रहे हैं।

फिल्म निर्माता एंड इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी बंगाल के मुख्यमंत्री के इस फैसले की निंदा करते हुए इसे तानाशाही फैसला करार दिया है। यह फैसला फिल्म निर्माता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला है। जिसका विरोध हर किसी को करना चाहिए।

ये भी पढ़े: Ishq Vishk के 20 साल हुए पूरे, इस फिल्म के ऑडिशन में कई बार फेल हुए थे Shahid Kapoor, फिर इस वजह से मिली…

ताज़ा ख़बरें