Go Goa Gone के 10 साल हुए पूरे  kunal khemu ने इस फिल्म के लिखे थे डायलॉग, जानिए इस फिल्म से जुड़े और भी मजेदार किस्से?

साल 2013 में आई जोंबी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को आज दस साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म ने दर्शकों को काफी हंसाया था।

Ten years of Go Goa Gone kunal khemu: साल 2013 में आईं जोंबी कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को आज दस साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में आज के ही दिन 10 मई 2013 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कुणाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी की तिकड़ी  ने दर्शकों को काफी हंसाया था। फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में कुणाल खेमू ने हार्दिक का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम किया था। तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फेक्ट्स के बारे में बतायेंगे जो शायद ने आपने पहले न सुने हों। 

1.कुणाल खेमू ने फिल्म के हिंदी डायलॉग लिखे थे: कुणाल खेमू ने इस फिल्म के लिए कुछ मजेदार डायलॉग लिखे। अगर आपने यह फिल्म देखी है, तो आपने फिल्म में एक डायलॉग सुना होगा जिसमें कुणाल खेमू कहते हैं कि, ‘’इंडिया में तो भूत प्रेत आत्मा होते हैं, ये जॉम्बी कहां से आ गए।’’ यह वाला डायलॉग कुणाल खेमू ने ही लिखा था। इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म के लिए और भी मजेदार डायलॉग्स लिखे थे।

2. फिल्म में सैफ अली खान के सिर्फ दो सीन्स होने थे: इस फिल्म में सैफ अली खान को सिर्फ कैमियो करना था और उनके फिल्म मे सिर्फ दो सीन होने वाले थे। लेकिन स्क्रिप्ट में उनके किरदार बोरिस को और मजेदार बना दिया गया था, जिसके चलते फिल्म में उनका रोल काफी लंबा हो गया। 

3. फिल्म में जोंबी का कॉन्सेप्ट बाद में आया था: फिल्म गो गोवा गॉन में पहले सिर्फ तीन लड़को और गैंगस्टर्स की कहानी को दिखाना था। लेकिन बाद में इस फिल्म में जोंबी का कॉन्सेप्ट रखा गया था। इसके बाद इस फिल्म को जोंबी-कॉमेडी फिल्म में तब्दील कर दिया गया था। 

4. इंडियन सिनेमा की पहली जोंबी फिल्म: यह इंडियन सिनेमा की पहली जोंबी फिल्म थी। इससे पहले बॉलीवुड समेत इंडियन सिनेमा की किसी इंडस्ट्री ने आजतक जोंबीज के टॉपिक पर फिल्म नहीं बनाई थी। इसके अलावा यह इंडियन सिनेमा की पहली जोंबी कॉमेडी फिल्म थी। 

5.फिल्म को कोई प्रोड्यूस नहीं करना चाहता था: इस फिल्म को शुरुआत में कोई भी प्रोड्यूस करने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन जब सैफ अली खान ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गए थे। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan में  AK-47, Troy और P-90 समेत इन खतरनाक हथियारों वाला वीडियो देख फैन बोला Pathaan से बड़ी फिल्म 

ताज़ा ख़बरें