Krishan Kumar की Wife Tanya ने बेटी के दुखद निधन पर आखिरकार किया रिएक्ट, बोली कैंसर नहीं इस वजह से हुई तिशा की मौत

करीब 5 महीने बाद तिशा की मां और कृष्ण कुमार की वाइफ तान्या इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी की मौत की असली वजह क्या थी

Tanya Kumar Reveals Truth Behind Daughter Death: करीब 5 महीने पहले टी-सीरीज कंपनी के मालिको में से एक कृष्ण कुमार की बेटी की दुखद मौत हुई थी। बेटी के अंतिम संस्कार के वक्त पिता और मां को जबरदस्त सदमा लगा था। वहीं दूसरे लोग भी सकते में थे कि कैसे तिशा की डेथ इतनी जल्दी हो सकती है। मीडिया की खबरों में तिशा की मौत का कारण कैंसर बताया गया था। अब करीब 5 महीने बाद तिशा की मां और कृष्ण कुमार की वाइफ तान्या इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी की मौत की असली वजह क्या थी। तान्या ने सोशल मीडिया पर लिखे एक इमोशनल नोट में इस बात को साफ कर दिया है कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं हुई बल्कि उसे कभी कैंसर था ही नहीं।

Tanya ने कहा कि उनकी बेटी को कभी कैंसर नहीं था:

कृष्ण कुमार की वाइफ तान्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें उनकी बेटी तिशा काफी खुश नजर आ रही है। तान्या ने बेटी की मौत के बारे में लिखा है कि गलत मेडिकल जांच की वजह से बेटी धीरे धीरे एक खतरनाक मेडिकल ट्रैप में फंस गई और वो ही उसकी मौत का कारण बना। उन्होंने लिखा, “कैसे, क्या, क्यों। बहुत सारे लोग मुझे लिख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैं बताऊं क्या हुआ था। तान्या ने ये भी लिखा कि कोई अपने कर्मों के प्रकोप से नहीं बच सकता।

तान्या ने आगे लिखा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी फिलॉसफी क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चिकित्सा (गलत) निदान और (कु) प्रथाओं का व्यवसाय क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग बुरी नजर, काले जादू, नज़र इत्यादि में विश्वास नहीं करते हैं, कोई और क्या सोचता है, क्योंकि आप जो जानते हैं वह कोई और नहीं जानता, और समय के साथ, सत्य स्वयं को प्रकट करने का अपना तरीका निकालता है और वह सामने होगा।

मेडिकल ट्रैप में फंसने से गई बेटी की जान:

तिशा की मां तान्या ने ये भी बताया कि भले ही उनकी बेटी मुश्किल वक्त से गुजर रही थी, लेकिन वो कभी डरी नहीं और न ही डिप्रेशन में गई। उन्होंने अपनी बेटी को सबसे बहादुर बताया। तान्या ने कहा कि उनकी बेटी इस बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी कि कैसे मेडिकल डायग्नोसिस को हावी न होने दिया जाए। उन्होने आगे कहा कि उसे करीब 15 और 1/2 साल की उम्र में एक टीका लगा था, जिससे संभवतः एक ऑटोइम्यून स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसकी गलत जांच की गई थी। (हमें उस समय यह नहीं पता था।) अपना नोट को खत्म करते हुए तान्या ने देश के सभी माता पिता से आग्रह किया कि यदि उनके बच्चे को कभी ‘लिम्फ नोड सूजन’ हो तो बोर्न मैरो टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दूसरी और तीसरी राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें: Porn रैकेट मामले में ED ने Shilpa Shetty के पति Raj Kundra के आवास पर छापेमारी की

Latest Posts

ये भी पढ़ें