Swara Bhasker Wedding News: बॉलीवुड में आजकल लगता है, शादियों का मौसम चल रहा है। पहले रणबीर और आलिया, फिर सिध्दार्थ और कियारा और बीच में राखी सावंत, अब एक और एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। वो भी राखी सावंत वाले अंदाज़ में, जी हां, आप सही सुन रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हे उनका प्यार मिल गया है। जिसे वो बहुत दूर दूर खोज रही थी। वो उनके पास में ही था और उसे ही स्वरा ने अपना हमसफर बना लिया है। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग युवजन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से शादी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक स्वरा की शादी जनवरी में ही हो गई थी। स्वरा ने इस बात की जानकारी गुपचुप रखी थी लेकिन आज स्वरा ने इसकी घोषणा कर दी है। स्वरा ने कुछ दिन पहले ही एक फोटो शेयर कर इस बात की ओर इशारा किया था लेकिन अपने प्यार का चेहरा नहीं दिखाया था। रिपोर्ट्स की माने तो स्वरा ने 6 जनवरी को स्पेशल कोर्ट मैरेज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर्ड करवाई थी।
इससे पहले स्वरा भास्कर की लेखक हिमांशू शर्मा के साथ डेटिंग की खबरे चल रही थी। लेकिन लगता है हिमांशु से स्वरा का ब्रेकअप हो गया था। स्वरा जहां अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं दूसरी ओर वो एक प्रखर वक्ता व सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। स्वरा की शादी के सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे लेकर मजे भी ले रहे हैं क्योकि कुछ दिन पहले ही स्वरा ने फहाद को भाई कहकर संबोधित किया था।
स्वरा ने 2 फरवरी को फहद अहमद के जन्मदिन पर उन्हे मुबारक बाद देते हुए शादी की नसीहत भी दी थी। स्वरा ने अपने संदेश में लिखा था कि जन्मदिन मुबारक हो फहाद मियां। भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। खुश रहो। आबाद रहो। उम्र हो रही है अब शादी कर लो।
स्वरा अब अपने उस पुराने ट्विट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्रोलर्स के मुताबिक जिसको पहले भैया कहा अब उसे ही सैंया बना लिया। स्वरा के कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे के राज जैसा हमसफर चाहिए। अब पता नहीं फहाद में वो खूबी है कि नहीं। खैर शादी मुबारक हो स्वरा।
ये भी पढ़े: Bollywood के दबंग Salman Khan ने Abdu Rozik को गोद में उठाकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल